देवरिया, जून 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। सरकार का राजस्व मुकदमों के जल्द से जल्द निस्तारण करने पर जोर है, बावजूद इसके जिले में 24781 मुकदमें आज भी विचाराधीन है। जबकि 11460 मुकदमों की अगली तिथि पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई है। इस पर उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। सभी न्यायालय अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ दिए गए हैं। राजस्व न्यायालय भी कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली पोर्टल से जोड़ा गया है। सभी राजस्व न्यायालय के मुकदमे, उसकी स्थिति व फैसला तक उस पर अपलोड किया जाता है। ताकि लोग आनलाइन भी मुकदमे की स्थिति देख सके। देवरिया जिले में 24781 राजस्व के मुकदमे विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन हैं। जिसमें डीएम, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्व...