देवरिया, फरवरी 12 -- यूपी के देवरिया में बुधवार की शाम एक हत्यारोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस बदमाश को कस्टडी में लेकर मेडिकल कराने जा रही थी। उसी दौरान बदमाश दरोगा की पिस्टल छीन कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे घेरा तो फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हत्यारोपी मुकेश यादव को दाएं पैर में गोली लगी है। उसका महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। मुकेश यादव खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में 6 फरवरी को हुए दिनेश गुप्ता हत्याकाण्ड में नामजद है। मारपीट की इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बरवा उपाध्याय में 6 फरवरी की रात गांव के ही विनय यादव को बाइक तेज चलाने से टोकने पर दिनेश गुप्ता पुत्र हरिबेलास गुप्ता की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल तारकेश्वर ...