देवरिया, अप्रैल 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। धरती पर यदि पेड़ पौधों का अस्तित्व समाप्त हुआ तो पर्यावरण संतुलन बिगड़ने के साथ ही मानव जीवन के लिए खतरे की घंटी है। धरती पर हरियाली बचाए रखने के लिए जिले में बीते पांच वर्षों में लगभग एक करोड़ से अधिक पौधरोपड़ हुआ है। वहीं विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो बीते एक दशक में वन डेंसिटी लगभग दोगुनी हुई है। धरती को हरा भरा रखने के लिए वन विभाग से मिले आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में पांच वर्ष में वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगभग विभिन्न प्रकृति के कुल लगभग 1 करोड़ 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं। जिनमें वर्ष 20-21 में 26,52,956, 21-22 में 31,16,677, 22-23 में 33,19,876, वर्ष 23-24 के लिए 31,48, 860 व 24-25 में 31लाख 57 हजार पौधे वन विभाग सहित सभी सरकारी विभागों द्वारा रोपित किए गए हैं। ध...