देवरिया, दिसम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता देवरिया के रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट स्टेडियम में मंगलवार को सुबह बैडमिंटन खेलते युवक अचानक गिर गया। इलाज के लिए लोग तत्काल युवक को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक की मानें तो युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। शहर के वरिष्ठ सर्जन डा.समीर यादव के छोटे भाई अमरेश यादव (42) प्रत्येक दिन सुबह स्टेडियम में दौड़ लगाने व खेलने के लिए जाते थे। मंगलवार की सुबह भी वह स्टेडियम में टहलने के साथ ही खेलने गए थे। वह बैडमिंटन स्टेडियम में खेल रहे थे। अचानक वह स्टेडियम में ही गिर गए। उनके साथ मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा...