देवरिया, जुलाई 30 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। पेपर मिल के पास बुधवार की सुबह एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया। इससे आधा दर्जन बच्चे चोटिल हो गए। आसपास के लोगों ने वाहन का फाटक खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। देवरिया हाटा मार्ग के पेपर मिल के नजदीक स्थित एक स्कूल का वाहन बुधवार की सुबह बच्चों को लाने देवरिया बुद्धू खां आया था। वह बच्चों को लेकर बैजनाथपुर चौराहे की ओर आ रहा था। उसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो गया। चालक के नियंत्रण खो देने से स्कूली वाहन खेत में जाकर पलट गया। स्कूली वाहन के खेत में पलटते ही बच्चों की चीख पुकार मच गई। खेत में काम कर रहे ग्रामीण और आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने वैन का फाटक खोलकर बच्चों को बाहर निकाला। गाड़ी के पलटने से देवरिया बुद्धू खां गांव की सोफिया खान, नूर खान और ...