मुजफ्फरपुर, मार्च 11 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के रामचन्द्रपुर पुलिया के निकट मंगलवार को सीएसपी संचालक से बदमाशों ने रुपये लूट लिए। थाना क्षेत्र के धरफरी मल्लाह टोला निवासी सूरज कुमार देवरिया स्थित बैंक की शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रहा था। इस दौरान वारदात हुई। हालांकि, कितनी राशि की लूट हुई इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिला पाई है। लूट की सूचना पर एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन, देवरिया थानाध्यक्ष रामविनय कुमार और पारू थानाध्यक्ष मोनू कुमार स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। देवरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। इस दौरान पीड़ित सीएसपी संचालक के वहां से चले जाने से मामले में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई। उसने मामले में थाने में आवेदन भी नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हि...