देवरिया, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रुद्रपुर उपनगर में आई एक बारात में सोमवार की आधी रात के बाद साड़ी की क्वालिटी को लेकर मारपीट हो गई। बाराती-घराती के बीच जमकर लात-घूसे चले। जिसके चलते बारात में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बारातियों को हिरासत में ले लिया। सुबह सीओ की मौजूदगी में हुई पंचायत में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। अब दूसरे दिन दुल्हन की विदाई होगी। बरहज नगर के गौरा के रहने वाले एक युवक की बारात रुद्रपुर उपनगर के इमामबाड़ा चौराहा स्थित एक मैरेज हाल सोमवार की रात पहुंची। बारातियों का धूमधाम से स्वागत किया गया। जयमाल हुआ और शादी की रस्म भी पूरी कर ली गई। बताया जा रहा है कि मंगलवार होने के चलते आधी रात के बाद ही बारात को विदा करने की तैयारी चलने लगी। इस बीच लड़के...