देवरिया, अगस्त 14 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के एक युवक की गुरुवार को सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोग समय से एंबुलेंस नहीं पहुंचने और इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंच गए हैं। खामपार थाना क्षेत्र के बंधी भीसा गांव निवासी अशोक कुशवाहा के दो बेटों में छोटा बेटा बिट्टू कुशवाहा (18) अपने कमरे में सोया हुआ था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 5:00 बजे के आसपास बिट्टू को किसी जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी लेकर पहुंचे जहां, चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवराहा बाबा मेडि...