देवरिया, दिसम्बर 29 -- मेहरौनाघाट (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के चुरिया देवार स्थित खेत में उर्वरक छींट कर लौट रहे किसानों की डेंगी नाव सरयू नदी में पलट गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। तैर कर सभी पांचों लोग नदी से बाहर निकल गए। चुरिया, नदौली समेत विभिन्न गांवों के किसानों का खेत सरयू नदी के देवार में है। हर दिन वह अपनी फसल की देखरेख करने के लिए नाव से जाते हैं और शाम ढलते लौट आते हैं। चुरिया गांव के विकास यादव, प्रमोद यादव, राकेश यादव समेत पांच किसान अपनी डेंगी नाव से गेहूं की फसल में उर्वरक छींटने के लिए गए थे। उर्वरक छींटने के बाद वह अपने घर के लिए डेंगी नाव से आ रहे थे। अभी वह कुछ ही दूर चले थे कि अचानक नाव अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। गनीयत यह रही कि सभी तैरने वाले थे। स...