मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- देवरियाकोठी, एसं। देवरिया थाना के डुबरबाना गांव के यादव टोला के सात बीघा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को पारू सीओ मुकेश कुमार ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को बुलडोजर से खाली कराया। इस जमीन पर पावरग्रिड का निर्माण होना है। इसके पूर्व सीओ ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेज जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। लेकिन, समय सीमा समाप्त होने के बाद भी जमीन के खाली नहीं होने पर प्रखंड प्रशासन ने यह कार्रवाई की। टोला के करीब तीस व्यक्तियों ने उक्त सरकारी जमीन पर झोपड़ी बनाकर उसमें मवेशियों को बांधते थे। सीओ ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराने के दौड़ान हंगामे और अनहोनी की अशंकाओं के मद्देनजर देवरिया पुलिस के अलावे जिला मुख्यालय से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया था। बताया कि बार-बार नोटिस के बावजूद...