देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार को समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ताओं ने देवरिया शहर के सुभाष चौक पर यूरिया खाद की किल्लत एवं कालाबाज़ारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने सिर पर खाद की बोरियां, बैनर एवं स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि देवरिया जिले में किसान इस समय यूरिया खाद की भारी कमी से जूझ रहे हैं। धान की फसल के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण समय है, लेकिन बाजार और समितियों से यूरिया गायब है। किसान लगातार भटक रहे हैं, जिससे उनकी फसल बर्बाद होने के कगार पर है। जिले में खाद की कालाबाजारी जोरों पर है, जिससे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। महंगी खाद-बीज एवं महंगी बिजली होने से पहले से ही किसान परेशान है। समाजवा...