देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। दिल्ली में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की सूचना पर जिले के सपाई उग्र हो गए। उन्होंने सोमवार की दोपहर शहर के सुभाष चौक पर धरना-प्रदर्शन के बाद सिविल लाइन रोड जाम कर दिया। आंदोलन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया लेकिन जब वे टस से मस नहीं हुए। इसके बाद करीब दो दर्जन सपाईयों को हिरासत में ले लिया गया। सभी सपा नेताओं को पुलिस लाइन स्थित प्रेक्षागृह में रखा गया है। दिल्ली में विपक्ष की आंदोलन के दौरान अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में सपा नेता शहर के सुभाष चौक पर पहुंच गए। यहां पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह उर्फ खोखा सिंह व इलाहाबाद विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव के नेतृत्व में ये लोग नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के सामने बैठ कर ध...