देवरिया, अगस्त 17 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिले के तीन स्थानों पर हुए सड़क हादसे में दुकानदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। खामपार थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया। देवरिया शहर के भटवलिया के रहने वाले उपेंद्र सिंह रात को सुरौली थाना क्षेत्र में बाइक से गए थे। लौटते समय सुरौली थाना क्षेत्र के फुलवरिया के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। महुआडीह संवाद के अनुसार देवरिय शहर के रहने वाले अनूप गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता हाटा में कपड़े की दुकान चलाते हैं। शाम को द...