देवरिया, मई 22 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सड़क हादसे में देसही देवरिया के भाजपा नेता की मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज और भाजपा नेता का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव निवासी पूर्णमासी चौहान (65) देसही मंडल के दो बार महामंत्री और एक बार अध्यक्ष रह चुके थे। वर्तमान में वह देसही मंडल के सेक्टर प्रभारी थे। वह अपने रिश्तेदार कुंदन (25) निवासी लवंगिया थाना बघौचघाट के साथ बैतालपुर के सिरजम वैवाहिक समारोह में गए थे। दोनों लोग बाइक से किसी कार्य बस राघोपुर बेलवानिया नहर मार्ग से होकर कहीं जा रहे थे। अभी दोनों बाइक सवार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहपुर गोदाम के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रहे कार ने ...