देवरिया, नवम्बर 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया सदर कोतवाली के दानोपुर में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की कमरे में मौत हो गई। बहन की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहन ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। दानोपुर निवासी विश्वजीत (39) पुत्र जगदम्बा की गुरुवार की रात कमरे में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह दो बहनों के इकलौते भाई थे। बहनों को जब जानकारी हुई तो वह घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। बहनों का आरोप है कि पत्नी व पिता ही भाई की हत्या कर सकते हैं। इसलिए पोस्टमार्टम करा दिया जाए। जबकि पिता का कहना है कि इकलौता बेटा था। रात को कुछ उसे दर्द हुआ तो हम लोगों ने उसकी सेकाई कराई। ...