देवरिया, नवम्बर 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले में शनिवार की रात चोरों ने एक मकान को खंगाल दिया। 85 हजार रुपये नकदी समेत चार लाख रुपये से अधिक का सामान चोर उठा ले गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। साथ ही जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।शहर के देवरिया रामनाथ के रहने वाले हीरालाल के एक रिश्तेदार के यहां सलेमपुर में शनिवार की रात शादी थी। शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए परिवार के लोग गए थे। जबकि मकान में ताला लगा दिया गया था। रविवार की सुबह पड़ोसी जब जगे तो उनके मकान का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद इसकी जानकारी हीरालाल को दी। सूचना पर वह पहुंचे तो अंदर जाकर देखे तो 85 हजार रुपये नकद व लाखों के आभूषण गायब थे। आलमारी टूटी हुई थी। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया ...