मुजफ्फरपुर, मई 23 -- देवरियाकोठी, एक संवाददाता। देवरिया थाने के गंडक नदी दियारा के माधोपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार की रात शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया। तस्करों ने पुलिस की गाड़ी के आगे का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। आक्रोश देखकर पुलिस टीम पीछे हट गई। थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया, तब तक सभी हमलावर भाग गए। इसी दौरान संतोष नट को 20 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले को लेकर पीटीसी और उमाकांत यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अनिल राय और सुनील राय घर पर देसी शराब बना रहा है। वहां पहुंचा तो घर के एक कमरे में शराब का निर्माण किया जा रहा था। फोटो और वीडियो बनाने लगे तो प्रिंस कुमार, गोलू कुमार, अमर कुमार, विक्की कुमार, विरेंद्र राय, सुनील राय, मुकेश कुमार, रामबा...