संवाददाता, जून 30 -- यूपी के देवरिया में बाइक से घर लौट रहे एक व्यापारी के बेटे को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किशोर को सड़क पर तड़पता देखा तो पुलिस और घरवालों को खबर की। सूचना मिलते ही परिवारीजन भागते हुए मौके पर पहुंचे। घायल किशोर को वे आनन-फानन में महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए। देवरिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने किशोर की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद किशोर को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना, देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव की है। यहां के रहने वाले संतोष मद्धेशिया की देवरिया कसया मार्ग स्थित डुमरी चौराहे पर कपड़े की दुकान है। रविवार की देर रात संतोष का दूसरे नंबर का पुत्र अजय मद्धेशिया...