देवरिया, जून 30 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया के रामपुर कारखाना में बाइक से घर लौट रहे व्यवसायी पुत्र को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर कर तड़पने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों एवं पुलिस को जानकारी दी। परिजन घायल किशोर को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के मझरटिया गांव निवासी संतोष मद्धेशिया की देवरिया कसया मार्ग स्थित डुमरी चौराहे पर कपड़े की दुकान है। रविवार की देर रात संतोष का दूसरे नंबर का पुत्र अजय मद्धेशिया (18) किसी कार्य से जिला मुख्यालय गया था। काम निपटाने के बाद देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था। अभी वह देवरिया कसया मार्ग स्थित बैकुंठ...