देवरिया, मई 29 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की कार गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर सड़क पर खड़े रोलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार पांच कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को आसपास के लोग एंबुलेंस से सीएचसी गौरीबाजार भेजा। गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी किसी बारात में गए थे। गुरुवार की भोर में कार से वापस लौट रहे थे। गौरीबाजार-रुद्रपुर मार्ग पर बनसप्त्ती के समीप तड़के तीन बजे उनकी कार सड़क पर खड़े रोलर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार मऊ निवासी शुभनाथ (48), महराजगंज निवासी बृजभूषण गोड़ (35), आजमगढ़ निवासी सन्नी कनौजिया (25), बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र के अरोरपुर निवासी इंद्रजीत यादव (30) पुत्र उदयप्रताप यादव, मिरजापु...