देवरिया, जून 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के नरंगा में ट्रैक्टर के रोटावेटर की चपेट में आने से रविवार की सुबह एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। नरंगा गांव निवासी एक युवक ट्रैक्टर में रोटावेटर लगाकर खेत की जोताई कर रहा था। ट्रैक्टर पर गांव के मंटू गोंड का 13 वर्षीय बेटा ऋतिक बैठा था। ट्रैक्टर से अचानक ऋतिक गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए परिजन उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाए, जहां चिकित्सक ने ऋतिक को मृत घोषित कर दिया। ऋतिक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक भी नाबालिग ही चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...