देवरिया, अक्टूबर 9 -- एकौना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र में रामलीला के बाद गुरुवार की शाम निकली राम बारात में बवाल हो गया। दो दिन पहले हुए विवाद को लेकर राम, लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकारों के साथ ही कुछ अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ धरना पर बैठ गए। देर शाम मौके पर पहुंचे एसपी संजीव सुमन, एएसपी आनंद कुमार पांडेय ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही एसपी ने लारपरवाही पर प्रभारी निरीक्षक उमेश वाजपेयी व उप निरीक्षक शिवबचन को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एकौना गाव में 22 सितंबर से रामलीला का आयोजन हो रहा था। सात अक्टूबर को गांव में मेला लगा तो कुछ युवक लड़कियों के लाइन में खड़े हो गए।...