देवरिया, अक्टूबर 18 -- यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां खुखुंदू थाना क्षेत्र स्थित पड़री बनमाली गांव में शनिवार की शाम एक युवक ने बाथरूम में लाइसेंसी असलहे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले जांच में जुट गए। हालांकि देर शाम तक घटना की वजह नहीं मालूम हो सकी। पड़री बनमाली गांव निवासी देवेंद्र सिंह के रविशंकर सिंह (40) शनिवार की शाम घर पर मौजूद थे। देर शाम अचानक वह घर के अंदर गए और अलमारी में रखी लाइसेंसी बंदूक निकाल ली। बंदूक लेकर वह बाथरूम की तरफ गए और खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़क कर मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक रविशंकर की मौत हो चुकी थी। रविशंकर सिंह द्वारा आत्महत्...