देवरिया, जून 9 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सोमवार की सुबह उसका शव गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में मिला। युवक को किसी धारदार हथियार से बुरी तरह गोंदा गया है। सूचना पर एसपी विक्रांत वीर समेत कई पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर छानबीन की। खुखुंदू थाना क्षेत्र के मुजुरी खुर्द का रहने वाला आदित्य उर्फ सूरज (21) पुत्र हरिप्रसाद गोंड़ रविवार की रात करीब 10:30 बजे से गायब था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि सोमवार की सुबह गांव से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर खेत में उसका शव मिला। उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। शरीर पर किसी धारदार हथियार से कई बार उसे गोंदा गया है। हत्या की सूचना मिलते ही खुखुंदू पुलिस के अलावा एसपी विक्रांत वी...