देवरिया, जनवरी 13 -- मदनपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी तिवारी के समीप मंगलवार की सुबह युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। लोग हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुबह लोगों ने पकड़ी तिवारी के समीप देखा कि एक 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा है। शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान थे। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। युवक नीला लोवर, लाल स्वेटर, नीला व हरा रंग का शर्ट, नीला जैकेट, ग्रे रंग का मफ्लर, दाहिने हाथ में कड़ा व पैर में हवाई चप्पल पहना हुआ था। थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गयाहै। शव की शिनाख्त में टीम लगी...