देवरिया, दिसम्बर 6 -- देवरिया। जिले के सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के महदहा के समीप गोरखपुर एसटीएफ और बदमाशों के बीच शुक्रवार की रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लग गई। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह एक कारोबारी का अपरहण करने की साजिश रच रहे थे। सलेमपुर कोतवाली के पड़री तिवारी के रहने वाले एक कारोबारी के अपरहण कर बदमाशों द्वारा हत्या करने की साजिश रचने की सूचना एसटीएफ गोरखपुर को मिली। जिसके बाद एसटीएफ गोरखपुर, एसओजी देवरिया तथा सलेमपुर कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई। देर रात सलेमपुर कोतवाली के महदहा चौराहे के समीप बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस पहुंची और बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद बदमाश पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिए। पुलिस टीम ने जवाबी ...