देवरिया, नवम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। पांच दिनों की बारिश व मौसम की मार से धान की फसल धराशायी हो गयी। बेमौसम की बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। शनिवार को भी रूक-रूककर रिमझिम बारिश होती रही। फसलों पर पहले सूखा और अब अतिवृष्टि की मार पड़ी है। धान गिरने से पैदावार घट जायेगा और धान की फसल खराब भी होगी। इससे जमीन पर लोट गये धान की कटाई मुश्किल और खर्चीला हो जायेगा। धान की पहले बुवाई होने वाले क्षेत्रों में फसल पक गया था। कुछ जगहों पर कंबाइन मशीन से किसान कटाई, मड़ाई भी हो रही थी। धान की मड़ाई के बाद उसे सुखाने को दरवाजे व छत पर रखा गया था। लेकिन अचानक मंगलवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया। इसके बाद रूक-रूक कर बारिश होने लगी। बुधवार और गुरूवार को आसमान में चारो तरफ काले बादल छाये रहे, दिन भर रिमझिम बारिश होती रही। शुक...