देवरिया, अक्टूबर 4 -- सलेमपुर (देवरिया) हिंदुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर में बारिश में खिड़की पर बैठ कर मोबाइल देख रहे युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। सलेमपुर उपनगर के भरौली वार्ड निवासी पीयूष शर्मा (18) पुत्र हरेंद्र स्नातक करने के बाद आईटीआई की पढ़ाई कर रहे थे। शनिवार की सुबह बिजली की तड़तड़ाहट के साथ हो रही बारिश के बीच वह मकान की खिड़की के पास बैठकर मोबाइल चला रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आ गए, उन्हें उपचार के लिए परिजन सीएचसी सलेमपुर पहुंचाए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही मां पूनम, पिता दहाड़ मार कर रोने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...