देवरिया, अक्टूबर 2 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। दशहरा का मेला करके लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरवनिया गांव निवासी संदीप कुमार (18) पुत्र राजेश रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिरसिया में लगे दशहरे का मेला करने गया था। जहां से वापस अपनी बाइक से लौट रहा था कि अपने गांव के ही सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसको ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसको एंबुलेंस की सहायता से देवरिया जिला अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत की सूचना मिली है तहरीर मिलने पर मुकदमा ...