देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की आधी रात को गोलियां तड़तड़ा उठीं। सदर कोतवाली के सकरापार के समीप से कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में असलहा तस्कर पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर लिया। असलहा तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंचकर जानकारी ली। रविवार आधी रात को कोतवाली पुलिस गश्त पर थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक असलहा तस्कर बाइक से सकरापार के समीप पहुंच रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम को बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया। पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कॉलेज...