देवरिया, दिसम्बर 2 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के देवतहां में मंगलवार की दोपहर पुरानी मकान तोड़ते समय गिरने से मजदूर दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद मलबे से उसका शव बाहर निकाला जा सका। मजदूर की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने वाले कपिलदेव निषाद (60) मजदूरी करता था। कभी-कभी सब्जी का ठेला भी लगाता था। मंगलवार को वह देवतहां गांव के रहने वाले गंगाशरण उपाध्याय के पुराने मकान की दीवार गिराने गया था। लोगों के अनुसार दीवार काफी जर्जर हो गई थी। तोड़ते समय भरभराकर गिर गई और वह मलबे में दब गया। काफी प्रयास के बाद मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिवार में मातम ...