देवरिया, जून 16 -- देवरिया, निज संवाददाता देवरिया कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने सोमवार की सुबह मिट्टी का तेल गिराकर एक युवक ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। हालांकि अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया। सूचना पर सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और युवक को समझा-बुझाकर शांत कराया। एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह व तहसीलदार केके मिश्र ने उससे आधे घंटे तक अपने चैंबर में बातचीत की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। युवक भूमि विवाद में न्याय नहीं मिलने से परेशान है। देवरिया के पुरवा निवासी ललित गोपाल शर्मा सुबह सवा दस बजे अचानक कलेक्ट्रेट पहुंच गया और डीएम कार्यालय कक्ष के सामने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल गिराकर आत्मदाह करने का प्रयास करने लगा। इस बीच वहां पर मौजूद अधिवक्ताओं की नजर पड़ गई और उन्होंने पकड़ लिया। साथ ही माचिस छीन कर फेंक दिया। जब इस...