देवरिया, जून 15 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया नंबर एक गांव निवासी हरिओम सिंह ने निजी तालाब में मछली पाल रखा है। उनका आरोप है कि चार दिन पहले गांव के एक व्यक्ति से उनका भूमि विवाद हुआ था। हालांकि मामले में पंचायत के बाद दोनों पक्षों से समझौता हो गया था। वह शनिवार की दोपहर निजी कार्य से केसरपुर गांव गए थे। उनका आरोप है कि इसी दौरान किसी ने उनके तालाब में जहर डाल दिया। गांव की एक व्यक्ति ने शाम को मछलियों के मरने की सूचना दी। तत्काल गांव पहुंचे और मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर किया। हरिओम सिंह का कहना है कि वह प्रचंड गर्मी के चलते मछलियों के मरने की बात सोच रहे थे। लेकिन जब रविवार की सुबह पूरा तालाब मरी मछलियों से पट गया, तब उन्हें जहर डाले जाने की आशंका हुई। पीड़ित जिला ...