देवरिया, मई 6 -- रामपुर कारखाना (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवा मीर छापर गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर लाइसेंसी असलहे से फायर झोंक दिया। बड़े भाई के पैर में गोली लग गई। गोली चलते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। उधर घायल को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के वरवा मीरछापर गांव निवासी शंभू पांडेय की चौराहे पर मकान थी। मकान जर्जर होने के चलते नवनिर्माण के लिए गिरा दिया गया। निर्माण के लिए शंभू पांडेय के सगे छोटे भाई से विवाद हो गया। दोनों भाईयों में कहासुनी के बाद मारपीट की नौबत आ गई। कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर फायर झोंक दिया। गोली शंभू पांड...