देवरिया, जनवरी 28 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में सोमवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की मौत हो गई। हादसे के शिकार तीन युवक कुशीनगर और एक देवरिया जिले का रहने वाला है। हादसा एनएच 28 पर महुआडीह थाना क्षेत्र में हेतिमपुर के समीप हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कुशीनगर के हाटा थाना क्षेत्र के शहबाजपुर के रहने वाले पिण्टू गौड़ (22) पुत्र रणजीत गौड़, हाटा क्षेत्र के मुड़ेरा उपाध्याय के रहने वाले नीतेश सिंह (23) पुत्र नंदलाल सिंह कसया थाना क्षेत्र के भैसहां के रहने वाले अतुल सिंह (24) पुत्र विनोद और देवरिया जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के नारायनपुर का रहने वाला अंकित गौड़ (24) पुत्र नारायन गौड़ आपस में दोस्त थे। सोमवार की रात चारो एक ही पल्सर बाइ...