देवरिया, अक्टूबर 4 -- देवरिया, हिंदुस्तान टीम। जिले में शुक्रवार की रात से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। तेज हवा के बीच हुई बारिश बारिश से खेतों में धान की फसल गिर गई है। वहीं कई जगहों पर तेज हवा के चलते सड़क पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित है। जिले की बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई है। जबकि भारी वर्षा से देवरिया शहर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। भारी बारिश की देखते हुए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शनिवार को विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं। शुक्रवार की रात से ही जिले में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। भारी बारिश से रोडवेज परिसर, लोक निर्माण विभाग, बीआरसी, पुलिस ऑफिस परिसर में पानी भर गया है। इसके अलावा अन्य कई कार्यालय व पुलिस लाइन मैदान की स्थिति भी यही ह...