देवरिया, दिसम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता खाद की कालाबाजारी,तस्करी,ओवर रेटिंग व टैंगिंग में सस्पेंड सिद्धार्थनगर के जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल देवरिया में तैनाती के दौरान बीज ढुलाई का तीगुना भुगतान करने, नकली खाद का जखीरा मामले से चर्चा में रहे। वर्ष 2017-18 में तत्कालीन डीएओ ने 9 हजार कुंतल बीज ढुलाई का 37 लाख भुगतान किया था, जबकि वर्ष 2018-19 में डीएओ बने मुहम्मद मुजम्मिल ने 15 हजार कुंतल बीज का 1.12 करोड़ भुगतान कर दिया। वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री की समीक्षा में महराजगंज में खाद की कालाबाजारी, तस्करी का मामला सामने आया था। मुख्यमंत्री ने महराजगंज में तैनात तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी मुहम्मद मुजम्मिल को सस्पेंड कर दिया था। कुछ समय बाद मुजम्मिल बहाली कराने के बाद देवरिया के जिला कृषि अधिकारी ...