देवरिया, नवम्बर 21 -- महदहां (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के सलेमपुर कोतवाली के चेरो में कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी की संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार की सुबह मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की। गोरखपुर जनपद के थाना पिपराइच के चिलबिलवा निवासी जनार्दन प्रसाद (43) पुत्र स्व सुरेश प्रसाद सलेमपुर के ग्राम बंजरिया के कृषि विभाग के बीज गोदाम प्रभारी के पद पर तैनात थे। प्रत्येक दिन की भांति शुक्रवार की सुबह वह चेरो चौराहे पर स्थित एक मैरेज हाल में टहलने गए थे। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें सीएचसी सलेमपुर लोगों ने पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वह चेरो स्थित एक मकान में पत्नी मोनिका, बेटी प्रतिभा व बेटे शशांक के साथ रहत...