देवरिया, जुलाई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। बीआरडीपीजी कालेज देवरिया में वेतन मद में फर्जी तरीके से किए गए 69 लाख रुपये के भुगतान के मामले में प्राचार्य ने केस दर्ज कराया है। मृतक लैब सहायक व उसकी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वेतन पटल देखने वाले लैब सहायक ने अपने वेतन में बढ़ोत्तरी व पत्नी की नियुक्ति दिखाते हुए उसके भी खाते में वेतन के मद में भुगतान किया था। बीआरडीपीजी कालेज में शहर के मेहड़ा पुरवा निवासी सच्चिदानंद चौहान पुत्र वीर बहादुर की लैब सहायक पर नियुक्ति रही। उसे वेतन पटल प्रभारी के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। प्राचार्य डॉ विनय कुमार रावत ने दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि सच्चिदानंद की पत्नी रेनू देवी बीआरडीपीजी कालेज में कर्मचारी नहीं थी, बावजूद इसके अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कू...