देवरिया, जुलाई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले में इन दिनों बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है। बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बुधवार की रात देसही देवरिया उपकेंद्र पर हंगामा किया और एक बिजली कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई की। कर्मचारी के शोर करने पर पहुंचे लोगों ने दो युवकों को पकड़ लिया, हालांकि अन्य भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को कब्जे में ले लिया। महुआडीह थाना क्षेत्र के पिपरा दौला कदम गांव में देसही देवरिया उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति होती है। बुधवार की देर रात उपकेंद्र पर ओवरलोड के कारण आपूर्ति बद कर दी गई। इससे आक्रोशित कुछ युवक विद्युत उपकेंद्र पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। साथ ही कर्मचारी भोला कुमार को अपशब्द बोलेते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस पहुंची और घायल का उपचार कराया। थानाध्यक्...