देवरिया, मई 23 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता में कुशीनगर जनपद से गुरुवार की रात आई बारात में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। एसपी समेत अन्य अधिकारी आधी रात को ही मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। घटना का कारण कुशीनगर जनपद में पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। कुशीनगर जनपद के अहिरौली बाजार के रामपुर झुरिया से रात को खजुरी करौता गांव में बारात आई थी। द्वारपूजा के बाद बाराती भोजन कर रहे थे। इस बीच बारात में आए रामपुर झुरिया निवासी राजन यादव (30) को किसी ने गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गए। बारात में गोली चलने के बाद भगदड़ मच गई। राजन को उपचार के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया...