देवरिया, अक्टूबर 30 -- मईल (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के जिरासो में गुरुवार की अपरान्ह बाइक सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खड़े युवक को गोली मार दी। उसकी स्थिति गंभीर है। उसे सीने में गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। मईल क्षेत्र के जिरासो के रहने वाले अनमोल मिश्र (22) पुत्र स्व. रमाकांत मिश्र करीब 3:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसी दौरान एक अपाची बाइक से हेलमेट लगाए तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने अनमोल पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग पहुंचे बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। आनन-फानन में लोग घायल युवक को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागलपुर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे महर्षि देवरहा बा...