देवरिया, नवम्बर 21 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के सरया में शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली पेट में लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर गया। युवक को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के पीछे लेनदेन कारण बताया जा रहा है।खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव के रहने वाले जाहिद अंसारी (20) पुत्र दिलशेर गांव के बाहर गए थे। वहां कुछ युवक उनसे बात करने लगे। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उनके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली जाहिद के पेट में लगी और वह जमीन पर गिर गया। वारदात को अंंजाम देने के बाद बाइक सवार असलहा लहराते हुए फरार हो गए...