देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले के चर्चित एसएस माल में धर्मांतरण मामले में दो दिन पहले देवरिया आए सपा के प्रतिनिधि मंडल का बयान विवादों में आ गया है। मामले में पीड़िता ने नाम लेने, एक युवक से अवैध संबंध व चोरी का रुपया खाते में मंगाने का गलत बयान देने का आरोप सपा प्रतिनिधिमंडल पर लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद मामला बढ़ता जा रहा है। पुलिस इस मामले में उच्चाधिकारियों से राय ले रही है। देवरिया शहर के रामलीला मैदान में चलने वाले एसएस माल व ईजी मार्ट में धर्मांतरण को लेकर केस दर्ज हुआ है। इस मामले में एसएस माल मालिक उस्मान गनी, उसका भाई इसराफिल, साले गौहर अली को पुलिस जेल भेज चुकी है। जबकि उस्मान की पत्नी तरन्नूम अभी भी फरार चल रही है। 25 सितंबर को देवरिया सपा का प्रतिनिधिमंडल आया और उस्मान के पर...