हिन्दुस्तान टीम, मई 23 -- यूपी के गाजीपुर के बाद अब देवरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लार थाना क्षेत्र में टीनशेड लगाने के दौरान शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। टीनशेड के पाइप में करंट उतरने से सेना जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया के लिए रेफर कर दिया। लार थाना क्षेत्र के जनुआ के रहने वाले कृष्ण बिहारी पांडेय के यहां शुक्रवार की शाम टीनशेड लगाया जा रहा था। गांव के लोग भी टीनशेड उठाने में सहयोग करने आए थे। अचानक पाइप में करंट उतर गया और टीनशेड पकड़े सभी लोग करंट की चपेट में आ गए। काफी प्रयास के बाद सभी को करंट से अलग किया गया लेकिन तब तक सेना के 27 वर्षीय जवान...