मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- देवरियाकोठी, एसं। विशुनपुर सरैया चौक स्थित राजकिशोर ठाकुर के बंद घर से शुक्रवार की रात चोरों ने ढाई लाख नकद सहित आठ लाख के जेवरात की चोरी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। गृहस्वामी की भतीजी सुनीता देवी, नाती चंदन व रोहित ने पुलिस को बताया कि चाचा सपरिवार मुंबई में हैं। शनिवार की शाम दरवाजे पर ताला फेंका हुआ था। घर के सभी कमरों के दरवाजे के गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखी अलमीरा, गोदरेज व बॉक्स टूटा हुआ था। थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...