देवरिया, मई 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों में से मेडिकल परीक्षण में फेल हुए 23 अभ्यर्थी मंडल स्तर पर हुए परीक्षण में पास हो गए हैं। अब उनका भी चरित्र सत्यापन कार्य शुरू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस अभ्यर्थी भर्ती के लिए हाल ही में अन्य प्रक्रियाएं पूरी हुई है। जिले के 978 अभ्यर्थियों का इस भर्ती में चयन हुआ। जिसमें 138 महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं। 22 अप्रैल से 3 मई तक पुलिस लाइन में मेडिकल परीक्षण किया गया। जिसमें 26 अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण में असफल घोषित किए गए थे। मंडल स्तर पर हुए मेडिकल परीक्षण में 26 असफल अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें से 23 मेडिकल परीक्षण पास कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...