देवरिया, नवम्बर 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में बुधवार की भोर में एक बार फिर पुलिस की गोलियां तड़तड़ाई। बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया के समीप पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे पशु तस्कर ने दारोगा का पिस्टल छीन पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने के बाद पशु तस्कर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। उधर एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली। बनकटा थाने की पुलिस ने मंगलवार को बिहार भेजे जा रहे 11 गोवंश के साथ पशु तस्कर दिलीप सोनकर निवासी परासिया करकटही थाना खुखुन्दू को गिरफ्तार किया था। बुधवार की भोर में पेट दर्द की शिकायत की तो पुलिस उसे अस्पताल ले जा रही थी। रास्ते में दरोगा का पिस्टल उसने छीन लिया और भागने लगा। पुलिस ने रोकने का प्रयास क...