देवरिया, नवम्बर 25 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया जिले में एक बार फिर आधी रात को पुलिस की गोलियां तड़तड़ा उठी। सदर कोतवाली के रजला के समीप से 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। एएसपी समेत अन्य अधिकारियों ने मेडिकल कालेज पहुंच जानकारी ली। सदर कोतवाली पुलिस आधी रात को गश्त पर थी। मुखबिर ने सूचना दिया कि शातिर बदमाश व 25 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश रजला के पास आ रहा है। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंच गई। एक बाइक आई तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिसकर्मी खुद को सुरक्षित करते हुए जवाबी कार्रवाई किए। जिसने बाइक सवार बदमाश को पैर में गोली लग ...