देवरिया, नवम्बर 14 -- महुआडीह (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम देवरिया जिले के महुआडीह क्षेत्र के खड़ाइच के समीप गुरुवार की आधी रात को एक बार फिर पुलिस की गोलियां तड़तड़ा उठी। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने के बाद असलहा तस्कर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कालेज पहुंच पुलिस अधिकारियों ने जानकारी ली। महुआडीह थाने की पुलिस सेखोना के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक बाइक सवार आते हुए नजर आया। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास की तो वह पुलिस टीम पर फायर झोंक भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर खड़ाईच के समीप उसे घेर लिया और जवाबी कार्रवाई की। जिसमें बाइक सवार के दाहिने पैर में गोली लग गई और वह मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अतउल्लाह उर्फ गुडलु पुत्र नवीउल्लाह निवासी द...